अगस्त 27, 2024 7:01 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सोमवार की शाम एक मकान की दीवार गिरने से उसमें दबकर दो बच्चियों सहित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सोमवार की शाम एक मकान की दीवार गिरने से उसमें दबकर दो बच्चियों सहित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर-करतमा गांव की है। बताया जा रहा है कि इस गांव के एक कच्चे मकान में एक बुजुर्ग महिला अपनी पोतियों के साथ घर पर मौजूद थी और बच्चियों के माता-पिता खेत में काम करने गए हुए थे।

 

इसी दौरान घर की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में तीनों दब गए। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

 

उधर, जगदलपुर के पिपलावंड गांव में डबरी में डूबने से दो आदिवासी बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपनी मां के साथ नल में पानी भरने गए हुए थे, जहां से वे डबरी की ओर चले गए और डूब गए।