छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सोमवार की शाम एक मकान की दीवार गिरने से उसमें दबकर दो बच्चियों सहित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर-करतमा गांव की है। बताया जा रहा है कि इस गांव के एक कच्चे मकान में एक बुजुर्ग महिला अपनी पोतियों के साथ घर पर मौजूद थी और बच्चियों के माता-पिता खेत में काम करने गए हुए थे।
इसी दौरान घर की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में तीनों दब गए। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
उधर, जगदलपुर के पिपलावंड गांव में डबरी में डूबने से दो आदिवासी बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपनी मां के साथ नल में पानी भरने गए हुए थे, जहां से वे डबरी की ओर चले गए और डूब गए।