छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। घटनास्थल से हथियार और भारी मात्रा में माओवादी सामग्रियां बरामद की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार चिंतागुफा थाना क्षेत्र से जिला पुलिस बल, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम तलाशी अभियान के लिए निकली थी। इसी दौरान तुमालपाड़ के जंगल में घात लगाए बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी मारा गया।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 7:02 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया
