छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने छह माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर तेईस जून को टेकलगुड़ा में किए गए आईईडी विस्फोट में शामिल रहने का आरोप है। इस घटना में कोबरा बटालियन के दो जवानों की मौत हो गई थी। गिरफ्तार माओवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
इस बीच, दंतेवाड़ा जिले में आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय सत्रह माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से पांच माओवादियों पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित था। इन माओवादियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।