छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने बिना छुट्टी लिए लंबे समय तक अनुपस्थित रहने, सरकारी दायित्वों में लापरवाही करने और छुट्टी स्वीकृत कर वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने सभी विभागाध्यक्षों, सचिवों, राजस्व बोर्ड, कमिश्नरों, कलेक्टरों, जिला पंचायतों के सीईओ को सर्कुलर भेजकर ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच जल्द पूरी कर ली जाए और गंभीर रूप से दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त किया जाए।
Site Admin | मई 17, 2024 8:44 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी दायित्वों में लापरवाही कर वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए
