मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 7:02 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप रायपुर में ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए

छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप कल 9 अक्टूबर को रायपुर में ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर की गई पहल के अंतर्गत राज्य में किए जा रहे विभिन्न कार्यों के विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सहकारी बैंक द्वारा आठ लाख छत्तीस हजार से अधिक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। कार्यशाला में सहकारिता मंत्री ने पांच किसानों को प्रतिकात्मक रूप से रूपे किसान क्रेडिट कार्ड और नीलम चौहान को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

 

कार्यशाला के बाद हुई विभागीय समीक्षा बैठक में श्री कश्यप ने अधिकारियों से आगामी छह महीने में दो हजार पैक्स, मछुआ समिति, लघु वनोपज समिति और दुग्ध समितियों के गठन पर चर्चा की। सहकारिता मंत्री ने मछुआ सहकारी समितियों की नीतियों में सुधार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सहकारी समितियों के अधीन बयालीस प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र इसी महीने के अंत तक खोलने के निर्देश दिए। बैठक में अम्बिकापुर और जगदलपुर के सभी पैक्स में माइक्रो एटीएम को एक्टिव रखने कहा गया, जिससे आगामी धान खरीदी में किसानों को राशि आहरण में असुविधा न हो।