मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 9:05 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय विद्यालयों में आज संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय विद्यालयों में आज संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के बंदरचुआं के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा और इनके उन्नत भविष्य के लिए यह आवश्यक है कि अभिभावक, शिक्षकों से नियमित रूप से संवाद करें। जितना अधिक शिक्षक और अभिभावक के बीच संवाद होगा, उतना ही बच्चों का रचनात्मक विकास होगा।

 

उन्होंने पालकों तथा शिक्षकों से कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए उन्हें बेझिझक बोलने के लिए तैयार करें। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षकों से चर्चा की। स्कूल में बच्चों ने प्रदर्शनी भी लगाई थी, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री ने किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने शिक्षा डिजिटल ऐप के संदर्भ में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। बच्चों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें पढ़ाई के साथ खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होने की सलाह दी।

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बंदरचुंआ में सर्व-सुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण की घोषणा की। साथ ही उन्होंने प्राथमिक शाला बंदरचुंआ से छेराघोघरा चौक तक सड़क किनारे सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने, भुइयार बस्ती से सरना पहुंच मार्ग में सड़क और पुल का निर्माण, आश्रम छात्रावास को पचास से  से सौ सीटर करने और बंदरचुंआ में मिनी स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया।