अगस्त 3, 2024 8:00 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में इन दिनों जनसमस्या निवारण पखवाड़ा चल रहा है

छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में इन दिनों जनसमस्या निवारण पखवाड़ा चल रहा है। बीते सत्ताईस जुलाई से शुरू हुए इस पखवाड़े के पहले छह दिनों में प्रदेशभर से अब तक साढ़े छब्बीस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से करीब साढ़े चार हजार आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लोगों की समस्याएं दूर की गईं।
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने कल वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी आयुक्तों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा क्षेत्रीय संयुक्त संचालकों को ज्यादा से ज्यादा आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आगामी दस अगस्त तक चलेगा।