छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन चार दिसंबर से बारह दिसंबर के बीच होने की संभावना है। जांजगीर-चांपा के जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं को निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ऑनलाईन परीक्षा में उत्तीर्ण युवा जो निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते है, वे अपना पंजीयन सोलह अगस्त तक जिला रोजगार कार्यालय में करा सकते हैं।
वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।