मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 9:17 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई

छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्माण श्रमिक और उनके परिवारजनों के हितों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पहले से पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होंने अपना नवीनीकरण नहीं कराया है, वे अब इकतीस दिसंबर तक अपने पंजीयन का नवीनीकरण करा सकते हैं।
बैठक में अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन ई-श्रम पोर्टल में कराने का निर्णय लिया गया, जिससे सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सके। साथ ही मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक कोंचिग सहायता योजना के तहत् श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने निःशुल्क ऑफलाईन और ऑनलाईन कोचिंग की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला