मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 7:09 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील से पहले पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा

छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील से पहले पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा। इस पोषण आहार नाश्ता कार्यक्रम की शुरूआत एनटीपीसी के जमनीपाली स्थित शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला से कल होगी। शुभारंभ कार्यक्रम में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे। पहले चरण में कोरबा विधानसभा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना का लाभ चालीस हजार से अधिक बच्चों को मिलेगा।

गौरतलब है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मिड डे मील के साथ सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को नाश्ता मुफ्त मुहैया कराने का प्रावधान रखने का भी प्रस्ताव है। इसके तहत स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचते ही पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता दिया जाना है।