छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन उर्दना में अग्निवीर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अग्निवीर में चयन से युवाओं को देश सेवा का मौका मिलेगा। उनका आत्मसम्मान बढ़ेगा और वे आत्मनिर्भर होंगे। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने अग्निवीरों को प्रदेश की स्थानीय भर्तियों में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने स्वेच्छानुदान मद से पांच-पांच हजार रूपए सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए जूते और ट्रैक सूट भी प्रदान किए।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 9:16 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन उर्दना में अग्निवीर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
