छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने अपने कोरबा प्रवास के दौरान केंद्र सरकार के आम बजट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट अमृतकाल के विजन का नींव है। यह बजट विकसित भारत की संकल्प यात्रा का दिशा-निर्देशक बजट है, जो समृद्ध और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ विकसित भारत के संकल्प को नई मजबूती प्रदान करेगा। यह बजट देश की आर्थिक उन्नति को बढ़ावा देगा और प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 9:15 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने अपने कोरबा प्रवास के दौरान केंद्र सरकार के आम बजट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी
