मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 7:32 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के लोगां को पांच और छह अक्टूबर को भारतीय सेना के कौशल और ताकत को करीब से देखने का मिलेगा मौका

छत्तीसगढ़ के लोगां को पांच और छह अक्टूबर को भारतीय सेना के कौशल और ताकत को करीब से देखने का मौका मिलेगा। भारतीय सेना के अधिकारी और छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा सब एरिया के कमांडर बिग्रेडियर अमन आनंद ने बताया कि युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करने और भारतीय सेना की शक्ति और क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के बीच राष्ट्रवाद और देशभक्ति को बढ़ावा मिलेगा। बिग्रेडियर आनंद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आधुनिक उपकरणों के साथ युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

वहीं, रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने बताया कि नागरिकों के साइंर्स कॉलेज मैदान तक पहुंचने के लिए अलग-अलग स्थानों से बस चलाई जाएंगी। दो दिवसीय सैन्य समारोह में टी-नाइंटी भीष्म टैंक, पैदल सेना लड़ाकू वाहन, मिसाइल प्रणाली सहित आधुनिक हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं, दंतेवाड़ा के युवा, घुड़सवारी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही सैन्य पाइप, ब्रास बैंड और खुखरी नृत्य की प्रस्तुतियां भी होगी। सैन्य प्रदर्शनी सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी।

इस बीच, सैन्य प्रदर्शनी में स्कूली छात्र-छात्राओं को शामिल होने का मौका मिलेगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने शासकीय और निजी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को साइंर्स कॉलेज मैदान तक आने-जाने के लिए बस की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।