अक्टूबर 9, 2024 5:49 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रायपुर और नवा रायपुर में विभागीय कार्यों का जायजा लिया

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने कल मंगलवार को रायपुर और नवा रायपुर में विभागीय कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे विधानसभा के नये भवन और कचना फ्लाई-ओवर का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री साव ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रायपुर में घड़ी चौक के पास मल्टी-लेवल पार्किंग में संचालित बीपीओ, तक्षशिला स्मार्ट रीडिंग जोन और जयस्तंभ चौक के पास मल्टी-लेवल पार्किंग में संचालित इनक्युबेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर में ट्रैफिक नियंत्रण और सर्विलेंस के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमॉन्ड सेंटर और भाठागांव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में विकसित किए जा रहे को-वर्किंग प्लेस का भी जायजा लिया।

 

उपमुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन की साइट का भ्रमण कर पीडब्लूडी और निर्माण कंपनी के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा भवन का पचहत्तर प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। आगामी दिसंबर महीने तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।