छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 29 और 30 अगस्त को कृषि अभियंताओं का 36वां राष्ट्रीय सम्मेलन और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। ‘‘सतत विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कृषि अभियंताओं का योगदान’’ विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह करेंगे।
वहीं, समारोह की अध्यक्षता कृषि मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। इस सम्मेलन में वर्तमान समय में कृषि के विकास के लिए बहुप्रासंगिक विषयों जैसे – इंजीनियरिंग इनपुट का संरक्षण और प्रबंधन, फार्म मशीनरी, कृषि प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, गैर पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत, मिट्टी और जल संरक्षण तथा प्रबंधन’’ जैसे विषयों पर चर्चा होगी और शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में अभियंता, उद्यमी, वैज्ञानिक, उद्योगपति, शोधकर्ता और प्रगतिशील किसान शामिल हांगे।