मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 8:07 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित आईआईएम में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए चिंतन शिविर शुरू हो गया है

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान-आईआईएम में आज से राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए चिंतन शिविर शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के विजन के लिए विचार-विमर्श होना है। साथ ही संसाधनों के सतत उपयोग और योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विविध विषयों पर चर्चा होगी। इस शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा तथा मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी भी हिस्सा ले रहे हैं। चिंतन शिविर के पहले दिन देश के जाने-माने प्रबंधन विशेषज्ञों ने राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों से परिचर्चा की।
प्रथम सत्र को नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री सुब्रमण्यम ने विकसित भारत की संकल्पना और इसे प्राप्त करने की रणनीति के संबंध में अपनी बातें साझा की। उन्होंने कहा कि बदलते अंतराष्ट्रीय परिदृश्य और समय को देखते हुए विकसित भारत का विजन तैयार किया गया है ताकि भारत अपनी विशिष्ट जगह बना सकें। श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में छत्तीसगढ़ की अहम भागीदारी होगी। छत्तीसगढ़ में विकसित राज्य बनने के लिए और तीव्र विकास की असीम संभावनाएं हैं और इस दिशा में आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ अपने विकास के साथ ही विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सभी मंत्रियों ने संवाद में भागीदारी करते हुए प्रदेश में इस संबंध में बनाई जा रही नीतियों के बारे में बताया।