मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 7:20 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित 39वें चक्रधर समारोह का कल सोमवार को समापन हुआ

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित 39वें चक्रधर समारोह का कल सोमवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, बल्कि हमारे समृद्ध अतीत और कला-संगीत की अद्भुत परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। राज्यपाल ने कहा कि चक्रधर समारोह के जरिये प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और कला को नई ऊंचाईयां मिलेंगी। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियन के तहत पौधा लगाने की अपील की। समारोह में राज्यपाल सहित सभी अतिथियों ने स्वच्छता और सुपोषण की शपथ भी ली।