छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज नवा रायपुर में समीक्षा बैठक की। बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए परिसीमन और आरक्षण की कार्यवाही समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने परिसीमन और आरक्षण के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी। बैठक में मतदाता सूची की जांच जैसे विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 7:20 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर नवा रायपुर में समीक्षा बैठक की
