छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी नई दिल्ली के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जी.पी. सिंह ने मुलाकात की। उनके साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सहायक महानिदेशक मेजर जनरल ए.के. महाजन, ग्रुप कमाण्डर विक्रम चौहान और ब्रिगेडियर निलेश चौधरी भी उपस्थित थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को दी। राज्यपाल ने एनसीसी के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने और समाज के लिए उनके दायित्वों के प्रति जागरूकता लाने को कहा।
Site Admin | जून 20, 2024 7:50 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में एनसीसी नई दिल्ली के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जी.पी. सिंह ने मुलाकात की
