छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित तैंतालीसवें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ पवेलियन का भ्रमण कर वहां प्रदर्शित वस्तुओं और उत्पादों की जानकारी ली तथा वहां उपस्थित शिल्पकारों और उद्यमियों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह व्यापार मेला छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने राज्य के उत्पादों और कला को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के छत्तीसगढ़ पवेलियन में राज्य की सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और औद्योगिक विकास को प्रदर्शित किया गया है।
Site Admin | नवम्बर 26, 2024 9:39 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शामिल हुए
