छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज रायपुर के श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर राज्यपाल ने एक हजार चार सौ चालीस विद्यार्थियों को डिग्री-डिप्लोमा और विभिन्न संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बीस से अधिक विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए। वहीं, लोकगायक पद्मश्री प्रहलाद सिंह तिपानिया और हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे को डी.लिट. की मानद उपाधि प्रदान की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि नवाचार, अनुसंधान और विकास के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और गरीबी, बीमारी, बेरोजगारी सहित कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे समय का सदुपयोग करें और अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 9:34 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज रायपुर के श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए
