छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कल रायपुर के माना कैम्प स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित नये वृद्धाश्रम का अवलोकन किया। इस दौरान राज्यपाल ने आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इस मौके पर श्री डेका ने बुजुर्गों से कहा कि समाज का वर्तमान परिदृश्य आधुनिक सभ्यता की देन है। रोजगार के लिए बच्चे अपने माता-पिता से दूर रहते हैं, जिससे बुढ़ापे में बुजुर्ग अकेले हो जाते हैं। कई लोगों को बुढ़ापे में अपना जीवन यापन करने में भी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि आश्रम में रहने वाले वरिष्ठजन अपना हौसला बनाए रखें और आनंद से जीवन गुजारे। उनके साथ सरकार और समाज है। इस अवसर पर राज्यपाल ने आश्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों को कंबल, फल और मिठाई वितरित किए।
वहीं, राज्यपाल माना कैम्प में ही स्थित एसओएस बालिका गृह पहुंचे और उन्होंने वहां रह रही बालिकाओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस मौके पर राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे हौसला रखें और बड़ा सपना देखें तथा उसे पूरा करने के लिए तन-मन से जुट जाएं। इस बालिका गृह में अनाथ और एकल अभिभावक वाली बालिकाएं जिनकी उम्र अट्ठारह वर्ष तक है, निवास करती है।