छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कल मंत्रालय में बस्तर संभाग के कांकेर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार की समीक्षा की। इस दौरान श्री जैन ने अधिकारियों को योजना के तहत आने वाले गांवों में लोगों की सभी बुनियादी सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत गांवों में सभी हितग्राहियों को राशन कार्ड पर चावल, गुड़, चीनी और चना अनिवार्य रूप से मिले इसकी सत्त निगरानी करें।
मुख्य सचिव ने आवासीय विद्यालय, सामूहिक और व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा, पांच सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसान सम्मान निधि, किसानों को निःशुल्क बीज और कृषि उपकरण, सिंचाई सोलर पंप और खेतों में बोरवेल की सुविधा के बारे में कलेक्टरों से जानकारी ली।
Site Admin | अगस्त 3, 2024 8:01 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कल मंत्रालय में बस्तर संभाग के कांकेर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार की समीक्षा की