मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 7:40 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार ”एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट” और ”एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट” का विमोचन किया

सतत् विकास लक्ष्य और प्रभावी मॉनिटरिंग को सुनिश्चित करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार ”एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट” और ”एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट” का विमोचन किया। एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट में सतहत्तर अंक के साथ धमतरी प्रथम स्थान पर रहा।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि राज्य नीति आयोग द्वारा सतत् विकास लक्ष्य के लिए प्रभावी फ्रेमवर्क का निर्माण, आवश्यकतानुसार नीति प्रारूप का निर्धारण और नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अनुशंसा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

वहीं, राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि रिपोर्ट में सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय और अन्य पहलुओं संबधी इंडिकेटर में प्रगति के आधार पर जिलों को ’स्कोर’ और ’रैंकिंग’ दी गई है।