छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कल मंगलवार को रायपुर में केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत अब तक उनतालीस लाख सत्रह हजार से अधिक घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है। धमतरी जिले में सबसे अधिक अंठानवे प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पचास लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा राज्य के तेरह जिलों में जल जीवन मिशन का पचहत्तर प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है।