छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज रायपुर में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने बैठक में लिए गए निर्णयां की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल ने बस्तर-सरगुजा विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण प्राधिकरण, अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है।
अब मुख्यमंत्री इन पांचों प्राधिकरणों के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्याता नीति का भी आज अनुमोदन किया है।