छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान श्री साय ने बस्तर के विकास का मास्टर प्लान प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें माओवाद प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा शामिल थी। प्रधानमंत्री ने इस पर राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेशकों की बढ़ती रुचि पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बस्तर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के तीस मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा की। अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री, राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
Site Admin | मार्च 18, 2025 10:04 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
