मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 7:21 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नया रायपुर स्थित नये मुख्यमंत्री निवास में कामकाज की शुरुआत कर दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नया रायपुर स्थित नये मुख्यमंत्री निवास में कामकाज की शुरुआत कर दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलों का अनुमोदन किया। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा कि यह निवास प्रदेश की तीन करोड़ जनता का है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं। नवा रायपुर के सेक्टर-चौबीस स्थित मुख्यमंत्री के नये निवास कार्यालय में उनके सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद और बसवराजु एस. ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।