छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दुर्ग में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में लगभग 23 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने दुर्ग के इंदिरा मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग, साइंस कॉलेज के पीछे केनाल रोड निर्माण, नहर चौक से चंडी मंदिर चौक तक सड़क के चौड़ीकरण, महिला शौचालय का निर्माण और दुर्ग-भिलाई में ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की।