छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज खेल और युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेलो इंडिया सेंटर के संचालन के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को इसका सतत निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने एनटीपीसी के सहयोग से जशपुर जिले के सन्ना में तैयार होने वाले नेशनल आर्चरी अकादमी का जिक्र करते हुए कहा कि इस पहल से पहाड़ी कोरवा, जो स्वाभाविक रूप से तीरंदाज होते हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलेगा।