छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कल मंगलवार को रायपुर स्थित उनके निवास में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मुलाकात की। श्री साय ने केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा के दौरान सेल और एनएमडीसी का प्रोडक्शन बढ़ाने, दोनों उपक्रमों तथा राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेल और एनएमडीसी को सीएसआर मद के कार्यों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगरनार अंचल में स्थानीय युवाओं के कौशल उन्नयन के कार्य किए जाएं, ताकि युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिल सकें।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 7:24 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मुलाकात की
