छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान-ग्रामीण का शुभारंभ किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत् स्वच्छाग्रही समूहों को सुरक्षा किट का वितरण किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए राज्य स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण द्वारा निर्मित पोस्टर का अनावरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आज राज्य के अन्य जिलों में भी स्वच्छता मैराथन और श्रमदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 7:05 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान-ग्रामीण का शुभारंभ किया
