मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 7:46 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में आयोजित कार्टून फेस्टिवल में शामिल हुए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल मंगलवार को रायपुर में आयोजित कार्टून फेस्टिवल में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साय ने कहा कि कार्टून एक ऐसी कला है, जिसके द्वारा बहुत थोड़ी जगह में पूरी बात को स्पष्टता के साथ व्यंगात्मक ढंग से व्यक्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी सम्पादकीय में जिस बात को आधे पेज में लिखा जाता है, उसे सिर्फ एक कार्टून के माध्यम से व्यक्त कर दिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इंदौर के कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी को कार्टून क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कार्टून फेस्टिवल में संत श्री तुलसीदास जी के दोहों पर आधारित कार्टून पुस्तक ’तुलसी सुगंध’ का विमोचन भी किया।