मार्च 13, 2024 9:33 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खनिज के तीन ब्लॉक का ई-नीलामी के माध्यम से नोटिस इनवाइटिंग टेंडर जारी किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर में कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिले में डायमंड तथा सामरिक महत्व के रेयर अर्थ खनिज के तीन ब्लॉक का ई-नीलामी के माध्यम से नोटिस इनवाइटिंग टेंडर जारी किया।
 

गौरतलब है कि देश में क्रिटीकल और सामरिक महत्व के खनिजों के अन्वेषण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा खनिज अधिनियम में नया संशोधन किया गया है। इसके तहत आरईई, लीथियम, कॉपर, सिल्वर, डायमंड, गोल्ड सहित उनतीस खनिजों के अन्वेषण में निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक्सप्लोरेशन लायसेंस आबंटन करने की व्यवस्था की गई है।