भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान में लाभार्थी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत खरोरा, तिल्दा और आरंग तहसील के गोद लिए गए सोलह गावों के अलावा जनजाति उप-योजना के गोद ग्राम के तीन सौ से अधिक किसानों ने भागीदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथित विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह थे। वहीं, विशिष्टि अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रामविचार नेताम तथा विधायक अनुज शर्मा भी शामिल हुए। इस अवसर पर किसानों को कृषि उपकरणों का वितरण किया गया।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 7:44 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा लाभार्थी किसान सम्मेलन का किया गया आयोजन
