छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत डीआरजी की टीम गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया, मुतवेंडी और अंडरी की ओर निकली थी। इसी दौरान पुलिस ने अंडरी से इन माओवादियों को गिरफ्तार किया।
वहीं, इसी जिले के कुटरु-बैटरी मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया।