जुलाई 29, 2024 7:03 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज चौदह माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज चौदह माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से एक माओवादी पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक ये माओवादी उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी और भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। इन माओवादियों पर विभिन्न माओवादी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।