छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज उन्नीस माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि इन सभी माओवादियों पर कुल उनतीस लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आत्समर्पण करने वाले सभी माओवादी पामेड़ एरिया कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं। इन सभी माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।