छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग स्थानों से 18 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दस माओवादियों को गुंजेपर्ती के जंगल से गिरफ्तार किया गया। वहीं, बासागुड़ा इलाके से सात और भैरमगढ़ से एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो टिफिन बम और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज एक माओवादी दंपत्ति सहित 07 इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हान ने बताया कि इन माओवादियों पर कुल बत्तीस लाख रूपए का इनाम घोषित था।
वहीं, बीजापुर जिले में ही 3 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिले के डीएसपी शरद जायसवाल ने बताया कि इन माओवादियों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।