छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।
इस दौरान आईईडी विस्फोट हो गया। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।