छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सिम्स और जिला अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की रिपोर्ट अब मरीज और उनके परिजनों को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भेजी जाएगी। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने दोनों संस्थानों के प्रबंधन को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। पहले यह व्यवस्था जिला अस्पताल में और उसके बाद सिम्स अस्पताल में शुरू होगी। सिम्स अस्पताल में निरीक्षण के बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हमर लैब और बर्न यूनिट को जल्द शुरू करने के साथ ही पैथोलॉजी रिपोर्ट व्हाट्सएप में देने के निर्देश दिए।