छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 15-17 जून तक 19वीं राष्ट्रीय यूथ अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम का गठन कर दिया गया है। झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह के अनुसार, झारखंड के घोषित 28 सदस्यीय टीम में 17 लड़के और 9 लड़कियां शामिल हैं। इसमें खिलाड़ियों के साथ मैनेजर के तौर पर नरेश कुजूर और कोच आशु भाटिया दल में शामिल रहेंगे। झारखंड टीम 13 जून को बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
Site Admin | जून 12, 2024 4:11 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 15-17 जून तक 19वीं राष्ट्रीय यूथ अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा
