छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए।
बस्तर रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप और दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर हुई है। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स-एसटीएफ की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा से लगे अबूझमाड़ के जंगल में पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में सात माओवादी मारे गए। बाद में माओवादियों के शवों को बरामद कर लिया गया। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के घायल होने का दावा किया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई हैं।