छत्तीसगढ़ के बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों में दिनभर बादल छाए रहने के बाद आज रात को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, एक-दो जिलों में अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओले गिरने के असार है।
वहीं, कल अट्ठारह मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जबकि सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
|
ReplyForward
|