छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बीते दस जून को तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने अब तक एक सौ बत्तीस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। आज आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि दस जून को प्रदर्शनकारियांं ने बलौदाबाजार के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मेंं तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी थी। इसके अलावा कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था।
जिला प्रशासन के अनुसार घटना के बाद अब जिले में शांति का वातावरण है। सामान्य दिनों की तरह दैनिक और शासकीय कार्यों का संचालन सुचारू रूप से होने लगा है।
Site Admin | जून 15, 2024 8:37 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने की गिरफ्तारी
