छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सोनाखान पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सोनाखान में एक सौ बयानवे करोड़ रूपये के दो सौ बयालीस कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सोनाखान में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, शहादत दिवस पर सोनाखान में मेले के लिए पंद्रह लाख रूपये देने के साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज के परिजनों को पेंशन देने की घोषणा की।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने रायपुर के जयस्तंभ चौक पर वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जन-नायक वीरनारायण सिंह, छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे।
आज ही छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत पर विशेष डाक टिकट का विमोचन भी किया गया।