मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 9:16 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घर प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने छापेमारी की

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घर आज प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने छापेमारी की है। कवासी लखमा के रायपुर स्थित निवास में सुबह से ईडी की टीम पहुंची। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे। इसके अलावा कवासी लखमा के करीबी माने जाने वाले सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित घर में ईडी की टीम जांच के लिए पहुंची।
वहीं, इससे पहले, ईडी ने सुकमा जिले में हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर में दबिश दी। कवासी लखमा के बेटे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अधिकारियों की टीम उनके घर में मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि ईडी ने शराब और कोयला घोटाले मामले में दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित सौ लोगों के खिलाफ नामजद एफ.आई.आर. दर्ज कराया है। इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो और शिशुपाल सोरी का नाम शामिल है।