मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पचास प्रतिशत मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस को लाइव वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता तथा कोविड के संदिग्ध अथवा संक्रमित मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से घर बैठे ही मतदान कर सकते हैं। इसके लिए इन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदाताओं को भी डाक मतपत्र से वोट देने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा निर्वाचन कमिर्यों को अपनी ही लोकसभा में कार्यरत् है, उन्हें निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिससे वे अपने लोकसभा के किसी भी मतदान केन्द्र में मतदान कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदधिकारी ने बताया कि मतदाता वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की पासबुक, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड और भारतीय पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र मतदान केन्द्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में लोकसभा चुनाव की घोषणा कल कर दी है। छत्तीसगढ़ की ग्यारह सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के तहत उन्नीस अप्रैल को बस्तर सीट पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद छब्बीस अप्रैल को दूसरे चरण में तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में, वहीं, सात मई को तीसरे और अंतिम चरण में सात सीटों सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर के लिए मतदान होगा।