छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीते चार जनवरी को हुई मुठभेड़ में मारे गए पांच माओवादियों की पहचान कर ली गई है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि मारे गए माओवादियों पर कुल इक्कीस लाख रूपये का इनाम घोषित था। इन माओवादियों की पहचान पी.पी.सी.एम. पीएलजीए प्लाटून नंबर-बत्तीस के सदस्य देवसिंह, दिनेश, सुमती, सुकमती और गट्टाकाल मिलिशिया कमांडर महेश के रूप में हुई है।
Site Admin | जनवरी 8, 2025 10:20 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीते 4 जनवरी को हुई मुठभेड़ में मारे गए 5 माओवादियों की पहचान कर ली गई
