छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग के दौरान 3 आईईडी बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना कोहकामेटा क्षेत्र अंतर्गत कस्तुरमेटा-मोहंदी के मध्य ग्राम होकपाड़ के रोड के बीच माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से पांच-पांच किलोग्राम के 03 आईईडी लगा रखे थे। जिसे जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और बीडीएस की संयुक्त टीम ने बरामद किया। तीनों आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 7:59 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग के दौरान 3 आईईडी बरामद किए
